फतेहपुर, जुलाई 9 -- फतेहपुर। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ आरएम कार्यालय में आवाज बुलंद की। साथ ही चेयरमैन को सम्बोधित ज्ञापन आरएम के माध्यम से भेजा। अधिकारियों कर्मचारियों की हड़ताल के चलते जिले में करीब 30 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ। वहीं 15 ब्रांचो में पूरी तरह से तालाबंदी कर कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीण बैंक की अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल त्रिवेदी ने कहा कि शासन द्वारा ग्रामीण बैंक को आईडीओ के माध्यम से बेचे जाने की तैयारी है। लेकिन कर्मचारियों के हितों में संगठन ऐसा कतई नहीं होने देगा। कहा कि पूंजी पतियों के हाथों बैंक के बेचने के बाद इसका निजीकरण किए जाने से कर्मचारियों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा। जिससे संगठन निजीकरण के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करता रहेगा। हड़...