प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील में गुरुवार को भी अधिवक्ताओं ने साथी की हत्या से नाराज होकर कामकाज ठप कर प्रदर्शन किया। नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने साथी की हत्या करने वाले हत्यारोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की मांग करते हुए फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग रखी। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन से तहसील व दीवानी कोर्ट में न्यायिक कार्य ठप रहा। संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व महामंत्री हरिश्चंद्र पांडेय की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर कोर्ट बहिष्कार का ऐलान कर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि अधिवक्ता की हत्या जैसे जघन्य अपराध में पुलिस की कार्रवाई कतई प्रभावी नहीं है। जिले के एसपी से...