गया, जुलाई 8 -- नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल को लेकर मंगलवार को मेडिकल रिप्रेजेंटेटिवों (विक्रमय संवर्द्धन कर्मी) ने नुक्कड़ सभा की। शहर की थोक दवा मंडी फतेह बहादुर शिवाला रोड़ में नुक्कड़ सभा कर अपनी मांगों को आवाज बुलंद की। बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के बैनर तले आम जनता से लकर दवा विक्रेताओं को जागरूक करते हुए सभी से हड़ताल को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। अध्यक्षता विनोद कुमार सिंह ने की। इस मौकेपर यूनियन के उपाध्यक्ष सुमन कुमार सिन्हा, सचिव ओम प्रकाश झा, अजीत मिश्रा, वाई एन मिश्रा, सुशांत रॉय, अबीर अधिकारी, शशि शेखर, मनोहर मधुकर, सीटू के कपिलदेव प्रसाद, रितेश पाठक, शमीम अख्तर, अमीर खान, संदीप भट्ट, अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, राजेश प्रसाद सहित अन्य सदस्य , दवा व्यवसायी व आम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...