अमरोहा, अगस्त 2 -- तहसील में हड़ताल को लेकर एल्डर कमेटी व बार एसोसिएशन आमने-सामने आ गई हैं। बार एसोसिएशन जहां एक दिन की हड़ताल कर वापस लौट आई है तो वहीं एल्डर कमेटी के सदस्यों ने हड़ताल का हवाला देते हुए कोर्ट को नहीं लगने दिया। गौरतलब है कि बीते दिनों अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एल्डर कमेटी ने पत्र जारी कर 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की बात कही थी। अब इस निर्णय को लेकर बार एसोसिएशन व एल्डर कमेटी के बीच उठापटक शुरू हो गई है। बार एसोसिएशन के सचिव ओमवीर सैनी ने एल्डर कमेटी के हड़ताल को लेकर लिए गए निर्णय को सिरे से खारिज दिया है। बताया कि बार एसोसिएशन केवल 30 जुलाई तक हड़ताल पर थी, इसके बाद 31 जुलाई को सभी अधिवक्ता हड़ताल समाप्त कर काम पर वापस लौट आए हैं। एल्डर कमेटी केवल चुनाव करा सकती है। हड़ताल संबंधित निर्णय लेने का अधिकार ...