मुंगेर, अगस्त 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम में कार्यरत कर्मियों को अंतर वेतन भुगतान, सातवां वेतन लागू करने, अनुकंपा पर बहाली सहित अन्य मांगों को ले नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया गया है। संघ द्वारा आहुत हड़ताल को टालने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन संघ के प्रतिनिधि से 18 अगस्त को वार्ता करेगा। इसको लेकर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रहमदेव महतो को पत्र भेजकर वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। संघ के प्रतिनिधि को 18 अगस्त की दोपहर 1.30 बजे वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है। महामंत्री ब्रहमदेव महतो ने बताया कि नगर आयुक्त से वार्ता के बाद हड़ताल पर निर्णय लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...