देवरिया, जुलाई 10 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। हड़ताल के समर्थन में किसान सभा सीपीएम तथा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अभिजीत सिंह को सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व किसान सभा के जिला मंत्री कामरेड साधुशरण, माकपा के जिला मंत्री कामरेड जयप्रकाश यादव तथा माले के जिला मंत्री कामरेड श्रीराम कुशवाहा ने किया। नेताओं ने नगर में पैदल मार्च कर सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए नारेबाजी की। तहसील पहुच कर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से दैनिक मजदूरो की 783/रुपए प्रति दिन मजदूरी तय करने तथा लगातार काम मिलने की गारंटी, मनरेगा मजदूरों का बकाया भुगतान करने 200 दिन प्रति वर्ष काम तथा 600 रुपए प्रतिदिन मजदूरी करने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त बुलडोजर की कार्रवाई तुरंत रोकने, प...