चतरा, मार्च 16 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधिपंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ विगत 253 दिनों से हड़ताल के बाद शुक्रवार को अपने काम पर लौट गये। काम वापसी से पूर्व स्वयंसेवक संघ,अब पंचायत सहायक ने प्रखंड स्थित नावाडीह पंचायत सचिवालय में सभी सहायकों की एक बैठक किया। उक्त बैठक की अध्यक्षता प्रखंड पंचायत सहायक मदन कुमार यादव ने की। बैठक से पूर्व सभी पंचायत सहायकों ने काम वापसी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कच्छप को ज्ञापन सौंपकर काम वापसी की जानकारी दिया। साथ ही बीडीओ को गुलदस्ता देकर एवं मिठाई खिलाकर खुशीयां व्यक्त किया। इसपर बीडीओ ने सभी को बधाई दी। बैठक में उपस्थित सभी पंचायत सहायकों ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को 2500 रुपये मानदेय दिये जाने पर आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष यादव ने बताया कि 8 जुलाई 2023 से पंचायत सचिवालय स्व...