रामगढ़, जुलाई 2 -- उरीमारी, निज प्रतिनिधि। हड़ताल के दिन 9 जुलाई को कोयला जगत की सभी सेवाएं ठप रहेगी। कोलियरियों में किसी तरह आवश्यक सेवाएं नहीं चलेंगी। हर व्यवस्था ठप रहेगी। कोलियरियों में संयुक्त मोर्चा के सिपाही पहरे पर रहेंगे। यह निर्णय उरीमारी यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन कार्यालय में संयुक्त मोर्चा की बैठक में लिया गया। इसमें हड़ताल की सफलता को लेकर रणनीति बनाई गई। वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार के चार श्रम कानूनों को लागू करने की मंशा को विफल करना है। किसी भी कीमत पर यह निर्णय लागू नहीं करने देना है। अन्यथा मजदूरों की स्थिति काफी बद्दतर हो जाएगी। किसी भी हाल में कोयला खदानों बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एमडीओ मोड और रेवेन्यू शेयरिंग को किसी भी हाल में लागू होने दिया जाएगा। वक्ताओं ने 9 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने के लिए सबों से अपील क...