मिर्जापुर, मई 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का रविवार को भी नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान सभाकर वक्ताओं ने पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि दमन और उत्पीड़न का सहारा लेकर भीषण गर्मी में प्रदेश पर बिजली हड़ताल थोपना चाहता है। जबकि संघर्ष समिति की हड़ताल की कोई नोटिस नहीं है। संघर्ष समिति के संयोजक दीपक पटेल ने आरोप लगाया कि पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन हड़ताल का हवाला देकर निदेशकों को कार्य विस्तार देने में लगे हैं। निदेशक वित्त, निधि नारंग को हड़ताल के नाम पर तीसरी बार कार्य विस्तार दिया गया है। इसके अतिरिक्त उत्पादन निगम के निदेशक तकनीकी, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक वाणिज्य और न...