जहानाबाद, सितम्बर 2 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) की हड़ताल मंगलवार को पच्चीसवें दिन भी जारी रही, जिससे सरकारी कामकाज पर असर पड़ रहा है। सदर प्रखंड परिसर में जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश भारती की अध्यक्षता में धरना जारी रहा, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। धरने में पहुंचे जिला परिषद सदस्य अशरफूल होदा ने कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि हमारे अनुशासित कर्मचारी प्रशासन की रीढ़ हैं। उनकी जायज मांगों को गंभीरता से लेना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। सड़क से सदन तक हम आपके साथ हैं और सरकार से अपील करते हैं कि इनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए। धरना स्थल पर कर्मचारियों ने एकजुट होकर नारे लगाए और चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरना में जिलासचिव मनोज कुमार...