बागपत, अगस्त 11 -- सहकर्मियों को नौकरी से निकाले जाने समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेका सफाई कर्मी सोमवार को भी हड़ताल पर रहे। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए सुभाष गेट पर धरना दिया। शाम के समय जुलूस निकालते हुए नगर पालिका कार्यालय पर पहुंचे। वहां उन्होंने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक काम बंद हड़ताल जारी रहेगी। वहीं, सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते शहर में गंदगी के अंबार लग गए है। जिसके चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। आवागमन के समय भी परेशानी उठानी पड़ रही है। बागपत नगर पालिका में 150 से अधिक सफाई कर्मी ठेके पर रखे गए है, जबकि 30 सफाई कर्मी स्थाई और संविदा पर तैनात है। सफाई ठेकेदार और सफाई कर्मियों के बीच पिछले कई माह से मानदेय भुगतान समेत कई तरह की समस्यओं को लेकर विव...