गया, फरवरी 7 -- फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के नेतृत्व में हड़ताल पर रहे पीडीएस दुकानदारों का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को बेलागंज के विधायक मनोरमा देवी से मिलकर अपने मांग से संबंधित पत्र सौंपा। शहर के एपी कॉलोनी स्थित आवास पर जाकर पटना में अनशन पर बैठे अपने साथी अम्बिका प्रसाद यादव द्वारा सरकार के समक्ष समर्पित जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के मांग पत्र को विस्तारपूर्वक बताया तथा मांग को पूरा कराने को कहा। विधायिका ने संगठन के प्रतिनिधियों को अपना पूर्ण समर्थन के साथ मांग के संबंध में विभागीय मंत्री से स्वयं वार्ता कर मांग को शीघ्र पूरा करने का अथक प्रयास का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन केजिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह, जिला महामंत्री डॉ विजय कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...