जहानाबाद, अगस्त 20 -- अरवल, निज प्रतिनिधि बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, जिला इकाई की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को लगातार बारहवें दिन भी जारी रही। सदर प्रखंड परिसर अरवल में संघ के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश भारती ने की। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में कर्मचारी जुटे और अपनी माँगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरना के दौरान विधायक महानंद सिंह को संघ की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया। विधायक ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की जायज़ माँगों को वे विधानसभा में मजबूती से उठाएंगे और समाधान की दिशा में पहल करेंगे। जिलाध्यक्ष भारती ने कहा कि जब तक सरकार ठोस कार्रवाई कर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ की एकजुटता ही उनकी ताकत है और किसी भी परिस्...