बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- हड़ताली अमीनों पर कार्रवाई, लॉगिन आईडी विभाग ने किया बंद 16 अगस्त से हड़ताल पर हैं कर्मी, 200 अमीन हैं सेवारत दूसरे विभाग के कर्मियों के सहयोग से मिशन राजस्व महा अभियान को जारी रखने का आदेश बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। मिशन राजस्व महा अभियान के दिन से ही अमीन हड़ताल पर चले गये है। मिशन के दौरान कर्मिंयों द्वारा हड़ताल पर जाने को भू-राजस्व विभाग ने गंभीरता से लिया है। सभी हड़ताल अमीनों का लॉगिन आईडी को बंद कर दिया गया है। साथ ही कार्यालय में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गयी है। इसके बाद सेवा समाप्त करने की भी कार्रवाई हो सकती है। एडीएम मनीष शर्मा ने बताया कि राजस्व महा अभियान के दूसरे चरण का काम 16 अगस्त से शुरू हो चुका है। उसी दिन से अमीनों द्वारा हड़ताल शुरू कर दिये जाने से विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। विभाग ने अमीनों की कृत...