बिजनौर, जून 7 -- जिले में घोड़ों में इक्वाईन इन्फ्लूएन्जा के पॉजीटिव केस लगातार मिल रहे हैं। जिले में छह केस पॉजिटिव मिले हैं। जिसे अफसरों में हड़कम्प मच गया है। घोड़े को अलग कर दिया गया है। इनके रक्त के सैंपल एनआरसीई हिसार लैब भेजे गए थे। पिछले दिनों उत्तराखंड में घोड़े और खच्चर इक्वाईन इन्फ्लूएन्जा बीमारी से पीड़ित मिले थे। कुछ केस पॉजीटिव मिलने पर अफसरों में हड़कंप मच गया था। आदेश हुए थे कि बिजनौर के घोड़े और खच्चरों के हेल्थ सर्टिफिकेट और लैब की रिपोर्ट मिलने के बाद ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा में जाने की अनुमति मिलेगी। बिना हेल्थ सर्टिफिकेट और लैब रिपोर्ट के घोड़े खच्चर को चारधाम यात्रा से जाने पर रोक दिया जाएगा। बतादें कि बिजनौर से काफी लोग चारधाम यात्रा में रोजगार की तलाश में अपने घोड़े खच्चर लेकर जाते थे ताकि रोजगार मिले और परिवार चल सक...