बागपत, जुलाई 31 -- बागपत न्यायालय में जमीनी विवाद का मुकदमा डलवाने आए बूढ़पुर गांव के किसान का कार सवारों ने अपहरण करने का प्रयास किया। पीड़ित के भाई ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसकी पिटाई की। शोर-शराबा होने के बाद लोगों ने दोनों भाइयों को आरोपियों से छुड़ाया और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है। बूढ़पुर रमाला के रहने वाले अरविंद ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह अपने भाई तेजवीर के साथ जिला न्यायालय बागपत में अपना एक मुकदमा डालने के लिये आया था। जैसे ही वह अपने भाई के साथ वकीलों के चैम्बरों की ओर जाने लगा, तो गांव के ही रहने वाले आधा दर्जन लोगों ने उसके अपहरण करने का प्रयास किया। उन्होंने हाथों से उसका मुंह दबा लिया और गाली गलौच करते हुए अपनी कार की तरफ ले जाने लगे। तभी आगे चल रह...