बिजनौर, अक्टूबर 28 -- चांदपुर। थानाक्षेत्र के चांदपुर नगर के मोहल्ला शाहचन्दन में रविवार रात एक युवक का शव उसके कमरे के अंदर पंखे से लटका मिला। युवक का शव देख उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया जबकि फॉरेंसिक विभाग की टीम ने साक्ष्य जुटाए। उधर, परिजनों ने एक युवती सहित चार लोगों पर शहावेज की की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि ममले की जांच की जा रही है, उसके बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। चांदपुर नगर के मोहल्ला शाहचन्दन निवासी सुलेमान का 20 वर्षीय पुत्र शाहवेज रविवार को घर पर अकेला था। शाहवेज के परिजन कहीं रिश्तेदारी में गए थे। रविवार देरशाम उसके चाचा ने देखा कि घर के मेन गेट पर ताला लगा है, जबकि उसे पता था कि शाहवेज घर के अंदर है। शाहवेज का चाचा छत के रास्ते से घर के अंदर...