चतरा, नवम्बर 6 -- इटखोरी, प्रतिनिधि । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भद्रकाली मंदिर परिसर में बुधवार को श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। करीब 30 हजार भक्तों ने माता के दरबार में मत्था टेका। इस मौके पर मंदिर में चढ़ावा भी खूब चढ़ा। सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा के महत्व को देखते हुए श्रद्धालुओ ने भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित उत्तरवाहिनी नदी में स्नान दान कर गंगा पूजन के बाद माता भद्रकाली में पूजा अर्चना की । मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला 2 बजे रात से ही शुरू हो गया था। स्थानीय भक्त माता की श्रृंगार पूजा में शामिल हुए। स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा बाहर से भी कई भक्त माता के दरबार में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं का चहल-पहल 2 : 00 बजे सुबह से ही भद्रकाली मंदिर परिसर के उत्तर वाहिनी नदी पर देखा गया । इसमें सबसे ज्या...