गिरडीह, फरवरी 20 -- सरिया। ईसीआर यानी ईस्टर्न सेंट्रल रेल जोन की ताजा रिपोर्ट में धनबाद रेल मंडल का हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन रेलवे को कमाई देने में झारंखड के टॉप 05 की सूची में रखा गया है। यानी ईसीआर में केवल टिकट मद से इस स्टेशन ने अप्रैल 2024 से दिसम्बर 2024 तक 14 करोड़ 19 लाख की कमाई की है। साथ ही ये कोडरमा, पारसनाथ, डाल्टनगंज के बाद का स्थान हासिल किया है जबकि गोमो जंक्शन इस स्टेशन से कमाई के मामले में पीछे रह गया है। 18 करोड़ की हो सकती थी कमाई अगर हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन में ट्रेन ठहराव में हेराफेरी नहीं की जाती तो इस लिस्ट में हजरीबाग़ रोड स्टेशन की कमाई 18 करोड़ की होती। दरअसल हाल के वर्षों में हावड़ा मुम्बई मेल का ठहराव परसाबाद स्टेशन पर कर दिया गया जिसमें सालाना करीब तीन करोड़ की कमाई हज़ारीबाग़ से कटकर परसाबाद चली गई। मुम्बई ट्रेन आय स्रोत का ब...