हजारीबाग, मई 4 -- दारू, प्रतिनिधि। हजारीबाग से बगोदर के बीच सैकड़ों पेड़ सूखकर खतरनाक स्थिति में पहुंच गए हैं। हल्की सी हवा चलने पर इन पेड़ों की सूखी टहनियां टूटकर सड़क पर गिर जाती हैं। जिससे राहगीरों और वाहनों के लिए खतरा बना गया है। टाटीझरिया से अमृतनगर के बीच सैकड़ों पेड़ पुराने हो गए। जिसमें दर्जनों पेड़ सुख चुके हैं।।पूर्व जिला परिषद सदस्य देवकुमार राज ने कहा कि वन विभाग को सुखी पेड़ों को लेकर वन विभाग को अवगत कराया लेकिन अधिकारी मौन है। साथ ही कहा कि चार माह पूर्व हरली एनएच 522 पर एक बड़ा पेड़ गिरा था। फिर वन विभाग नहीं जाग रहा है।20 सूत्री उपाध्यक्ष कैलाश पति देव ने कहा कि सुखी पेड़ों की टहनी गिरने के कारण कोई ना कोई घटना घट रही है कभी कोई वाहन तो कभी राहगीर इसके चपेट में आ रहे है। झुमरा चौक पर कई लोगों ने कहा कि पिछले 8 माह में कई घटन...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.