गिरडीह, मई 16 -- सरिया, प्रतिनिधि। गुरुवार को निरीक्षक प्रभारी हजारीबाग रोड के नेतृत्व में उप निरीक्षक लखनदेव सिंह के द्वारा हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं 01/02 पर गश्त कर रहे थे। इस क्रम में एक व्यक्ति पीला रंग का वजनी बोरा लेकर प्लेटफार्म पर आया और आरपीएफ को देखकर घबराने लगा। शक के आधार पर उसके पास जाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम राजीव कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता संजय बिंद, पता रामपुर, थाना-अलीपुर, जिला -गया (बिहार) बताया। जब उसके कब्जे वाले पीला रंग के बोरा को चेक किया गया तो उसमें रखे हुए कार्टून में शराब पाई गई। उक्त व्यक्ति से शराब की बोतलों के बाबत पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं बेरोजगार हूं इसलिए इसे बिहार ले जाकर अधिक दामों में बेच कर इससे लाभ कमाता हूं। शराब की बोतलों के बाबत न तो कोई कागजात दिखाया और...