गिरडीह, नवम्बर 16 -- सरिया, प्रतिनिधि। नाम बड़े और दर्शन छोटे की कहावत अब सरिया के हज़ारीबाग रोड स्टेशन पर सत्य होती दिख रही है जिसमें कहने को तो अमृत भारत योजना के 28 करोड़ की लागत से स्टेशन की सुंदरीकरण की जा रही है लेकिन ये कागजों पर ही सुंदर दिखता है। हकीकत के लिए आपको इस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर तीन से रु ब रु होने पर ही पता चलेगा जो ठेकेदारों की तानाशाही व लापरवाही एवं भ्रष्टाचार की पोल खोलते दिखती है। दरअसल, असल प्लेटफॉर्म नम्बर तीन डाउन प्लेटफॉर्म है जिसे ठेकेदारों ने सुंदरीकरण के नाम पर पूरी तरह से कूड़ेदान में बदल कर रख दिया और ये कोई प्लास्टिक या कागज के कूड़े नहीं बल्कि लोहे के छड़, सीमेंट के जमे बड़े टुकड़े, कई प्रकार के तार, धातु बिखरे पड़े हैं जो किसी को बुरी तरह जख्मी कर देने या जान लेने के लिए काफी है। बताते चलें कि डाउन प्लेटफॉ...