हजारीबाग, अप्रैल 18 -- दारू, प्रतिनिधि। हज़ारीबाग की तर्ज पऱ दारू और टाटीझरिया के झरपो में रामनवमी की झांकी निकाली गई। यह जुलूस बुधवार की रात को शुरू हुआ जो गुरुवार के सुबह तक चलता रहा। जुलूस में झांकियां लोगों को आकर्षित कर रही थी। दारू में सात -आठ झांकी निकाली गई। जिसमें कहीं राममंदिर तो कहीं शिव -पार्वती की झांकी निकली तो कहीं ,राम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान की जीवंत झांकियां थीं। झांकियां बड़का इरगा, चिरुवा, दारू खरिका, छोटका इरगा, बासोबार, बकसीडीह सहित कई गांव के राम भक्तों ने निकाली। वहीं टाटीझरिया के झरपो में कई तरह की झांकी निकाली गई। इस झांकी में झरपो, भराजो, गोधया, अमनारी, बेडमक्का, नारायणपूर, टगावाना सहित कई गांव के राम भक्तों ने झांकी निकाली। इससे पहले दारू के बकसीडीह में रामनवमी के अवसर पऱ मेला का आयोजन किया गया। जहां राम भक्तों न...