पीलीभीत, जून 28 -- लखीमपुर, मऊ, बांदा और जौनपुर से आए नवागत डिप्टी कलेक्टरों ने शुक्रवार को डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एडीएम ऋतु पूनिया से मुलाकात कर कार्य योगदान दिया। आते ही एसडीएम को उनके कार्यक्षेत्र आवंटित कर दिए गए हैं। डिप्टी कलेक्टर प्रमेश कुमार को अब एसडीएम न्यायिक बनाया गया है। लखीमपुर से आई डिप्टी कलेक्टर श्रद्धा सिंह को रिजर्व किया गया है। पिछले दिनों एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता समेत जिले से चार एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला, ऋषिकांत राजवंशी और देवेंद्र सिंह को शासन ने क्रमश: गौतमबुद्ध नगर, फिरोजाबाद, बलिया, कानपुर देहात स्थानांतरित कर दिया था। अब नवागत जौनपुर से आए पवन कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर, मऊ से आए हेमंत कुमार चौधरी को पूरनपुर में एसडीएम न्यायिक व बांदा से आए लाल सिंह यादव को एसडीएम न्यायिक बीसलपुर का चार्ज दिया गया है। अभी सदर ए...