हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। काठगोदाम थाना क्षेत्र के चांदमारी में ह्वाट्सएप में गाली-गलौज करने और घर के बाहर बुलाकर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित विजय भंडारी निवासी आदर्श कॉलोनी काठगोदाम ने थानाध्यक्ष काठगोदाम को दी तहरीर में बताया कि बीते 13 अक्तूबर की रात 9:18 बजे चांदमारी के राजू गोराई ने उन्हें घर के पास बुलाया। वहां राजू अपने तीन भाइयों और साले के साथ मौजूद था। सभी ने मिलकर उस पर लात-घूसों से हमला किया। विजय ने बताया कि इससे पहले राजू गोराई ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए उन्हें गालियां दीं और मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...