कुशीनगर, जुलाई 27 -- पडरौना (कुशीनगर), हिटी। पडरौना नगर निवासी ज्वेलर्स से ह्वाट़्सएप के जरिए एके-47 गैंग द्वारा पांच करोड़ रंगदारी मांगे जाने की सूचना से सनसनी फैल गई। व्यापारी बुरी तरह डर गया। इस सूचना ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी। एसपी ने इस घटना के खुलासो के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी। पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को रंगदारी मांगने वाले आरोपित को धर दबोचा। पडरौना नगर के स्वर्ण व्यवसायी एवं समाज सेवी अंशुमान बंका के मोबाइल पर ह्वाट्स एप के जरिए शनिवार की रात 8 बजे एके-47 ग्रुप के नाम से मैसेज आया। लिखा गया था कि 24 घंटे के भीतर 5 करोड़ पहुंचा दो वर्ना दिनदहाड़ बीच चौराहे गोली मार दी जाएगी। व्यवसायी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। रविवार की सुबह उसी ह्वाट्सएप से एके-47 ग्रुप के नाम से दुबारा मैसेज आया।...पैसा नहीं मिला तो तुम्हारे बच्च...