बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- ह्रदय रोगी हर 4 घंटे पर लेते रहें हल्का भोजन : डॉ. पवन तेलीय व मसालेदार भोजन से बढ़ सकती है परेशानी सिने में दर्द को न लें हल्के में, तुरंत कराएं जांच सदर अस्पताल में लगा शिविर, 42 रोगियों ने कराई ह्रदय रोग की जांच फोटो : मॉडल हॉस्पिटल हर्ट : सदर अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा इकाई परिसर में शनिवार को ह्रदय जांच शिविर में रोगी की इलाज करते मेदांता अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा इकाई परिसर में शनिवार को ह्रदय जांच शिविर लगा। इसमें जिला के 42 रोगियों की ह्रदय जांच कर उनका इलाज किया गया। जांच के बाद उन्हें दवाएं व परामर्श भी दी गयी। पटना जय प्रभा मेदांता हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार सिंह ने ह्रदय रोग के रोगियों को कहा कि हर चार-चार घं...