बागपत, जनवरी 15 -- दाहा। टीकरी कस्बे में छुट्टी लेकर आए सीआरपीएफ के जवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा दी गई सूचना मिलने पर सीआरपीएफ के अधिकारी एवं साथी जवान टीकरी पहुंचे। टीकरी कस्बा पट्टी धीमाना निवासी नसीम खान 45 वर्ष पुत्र असगर वर्ष 2003 में भोपाल से सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। जिसकी वर्तमान में दिल्ली के बवाना में 238 बटालियन में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनाती थी। बताया गया कि नसीम खान गत 13 जनवरी को 20 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। बुधवार शाम बुढ़ाना से घरेलू सामान की खरीददारी कर वापस लौटने के बाद अपने कमरे में आराम करने चला गया। जवान के भतीजे सोनू अहमद ने बताया कि जब देर शाम करीब 10 बजे खाना खाने के लिए वह बुलाने गया, तो नसीम खान अचेत पड़ा मिला। परिजन उसे बड़ौत सीएचसी ल...