गंगापार, दिसम्बर 3 -- मांडा ब्लॉक में तैनात एक सफाई कर्मी की अचानक ह्रदय गति रुकने से मौत होने पर सहकर्मियों ने शोक व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मांडा क्षेत्र के बामपुर गांव निवासी 36 वर्षीय वीरेंद्र कुमार मांडा ब्लॉक के भौंसरानरोत्तम ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार सायं अचानक ह्रदय गति रुकने से वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई। अचानक मौत से उनकी पत्नी सीता देवी व पांच बच्चों का रोते रोते बुरा हाल है। सफाई कर्मी की मौत पर मांडा ब्लॉक में एडीओ पंचायत अरुण कुमार यादव व तमाम सफाई कर्मचारियों ने शोक व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...