हाजीपुर, सितम्बर 25 -- बिदुपुर, संवाद सूत्र वायु सेना में पदस्थापित वारंट ऑफिसर रत्नेश कुमार की पंजाब के भटिंडा में मौत के बाद बुधवार को उनका शव को पैतृक गांव बिदुपुर के दिलावरपुर पश्चिम लाया गया। उनका शव आते ही कोहराम मच गया। विदित हो कि ड्यूटी के दौरान बीते 22 सितंबर को सीने में दर्द हुआ और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को पैतृक गांव लाया गया। उनके शव के साथ वायु सेना के राजेश कुमार त्रिपाठी, संजीव कुमार यादव, असित पंडा आदि भी थे। उनकी पत्नि सूचित्रा देवी काफी गमगीन थीं। बताया गया है कि उनका पुत्र प्रियांशु बीटेक कर रहा है, जबकि बेटी प्रिया एमबीए कर रही है। स्थानीय बिदुपुर घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। जहां सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। उनके बेटे प्रियांशु द्वारा मुखाग्न...