मैनपुरी, नवम्बर 7 -- ह्रदय गति रुकने से राजमिस्त्री की मौत, कोहराम मैनपुरी। बाइक से दन्नाहार आ रहे राजमिस्त्री की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। रास्ते से गुजर रही घिरोर पुलिस ने उन्हें उठाकर जिला अस्पताल ले आई। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना बरनाहल के ग्राम कृपालपुर निवासी 65 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र रामसनेही लाल राजमिस्त्री का कार्य करते थे। शुक्रवार को वह बाइक द्वारा दन्नाहार जा रहे थे। तभी नगला बाना पेट्रोल पंप के समीप अचानक उन्हें अटैक आ गया और वह सड़क पर गिर पड़े। वहां से गुजर रही घिरोर पुलिस उन्हें जिला अस्पताल ले आई। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टम...