बगहा, जून 25 -- बेतिया,हन्दिुस्तान संवाददाता। भाकपा माले की बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा सातवें दिन बेतिया पहुंची। मंगलवार की सुबह यह यात्रा बैरिया से चलकर तुमकड़िया, पखनहा होते हुए नगर में प्रवेश की। इसके बाद समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर सभा को नेताओं ने सम्बोधित किया। विधायक दल उपनेता सत्यदेव राम ने कहा कि नीतीश कुमार को अब छुट्टी दे देनी चाहिए ताकि वे आराम करें,क्योंकि अब वे राजकाज करने की स्थिति में नहीं हैं। भाजपा उनको सामने लाकर पीठ पीछे से अपनी सरकार चलाना चाहती है। जिससे उत्तर प्रदेश की तरह यहां भी अपना बुलडोजर राज कायम कर सके। सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने वक्फ संसोधन कानून को बाबा साहेब द्वारा बनाये देश के संविधान पर हमला बताते हुए कहा कि भाजपा का हर कदम देश के अंदर नफ़रत की राजनीति को फैलाने के लिए होता है। हमें हमेशा इस...