भभुआ, नवम्बर 25 -- नाली में पानी भरे रहने से अंजान चालकों को गहराई का नहीं चल पाता पता रास्ते में बह रहा गंदा पानी, मध्य व कन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दिक्कत (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अधौरा में थाना गेट के सामने की नाली की ह्यूम पाइप टूट गई है। नाली जाम हो गई है। उसका गंदा पानी ओवरफ्लो कर रास्ते में बह रहा है। खतरनाक बनी नाली में पानी भरा है, जिससे यह पता नहीं चल पाता है कि इसमें गड्ढा कितना है। इससे अंजान वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी इसी नाली में बहता है। इसी रास्ते से मध्य व कन्या विद्यालय के छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए स्कूल जाते हैं। वह किसी तरह बच-बचाकर रास्ता पार करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, फिसलन बने रहने से उनमें भी गिरकर चोटिल होने की आशंका ...