प्रयागराज, जून 22 -- मेडिकल चौराहा और रामबाग में भूमिगत ह्यूम पाइप वाले नाले की सफाई के लिए पश्चिम बंगाल से विशेषज्ञ मजदूर बुलाए गए हैं। दोनों क्षेत्र को जलभराव से बचाने के लिए ह्यूम पाइप की सफाई मशीन से की जा रही है। विशेषज्ञ मजदूर पाइप के अंदर जाकर मशीन को आगे ढकेलते हैं। अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि मेडिकल चौराहा पर ह्यूम पाइप की सफाई शुरू हो गई है। रामबाग में भी जल्द ह्यूम पाइप की सफाई शुरू होगी। दोनों ह्यूम पाइप 500-500 मीटर हैं। दोनों के चोक होने से बारिश में जलभराव हो रहा है। सीएमपी के पास जलभराव का भी एक मैनहोल खोजा गया है। अपर नगर आयु्क्त के अनुसार, निरंजन डॉट पुल के नीचे जलभराव के कारणों की जांच की गई है। पुल के नीचे का नाला साफ पाया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार मानसून के पहले आने से परेशानी हो रही है। 30 जून तक सभ...