बस्ती, मार्च 1 -- बस्ती। प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू विनय कुमार पाठक और बालश्रम अधिकारी की टीम ने संयुक्त रूप से दुकानों की जांच की। बालकों एवं किशोर श्रमिकों के अखिल भारतीय स्तर पर बचाव पुनर्वास अभियान के तहत छोटे बड़े प्रतिष्ठान, कारखानों, उद्योगों, दुकान, खदानों, ईट-भट्टों, निर्माण स्थलों आदि क्षेत्र की जांच किया। जांच के दौरान पांच किशोर श्रमिक बालश्रम करते पाए गए। टीम ने श्रम विभाग के सेवायोजकों को नोटिस देकर अवमुक्त कराया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर नहीं रखा जाए। इमरजेंसी सहायता के लिए शासन एवं प्रशासन के टेलीफोन नंबर 1090, 1098, 108, 112, 1076, 181 पर फोन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...