जमशेदपुर, फरवरी 3 -- जमशेदपुर। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों के आपसी सहयोग से एक मिलन समारोह कपाली स्थित प्रोफेसर खुर्शीद अहमद खान के फार्म हाउस में सोमवार को आयोजित किया गया। इस मिलन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर करीमिया ट्रस्ट के सेक्रेट्री डॉ. मोहम्मद जकारिया थे। उन्होंने ट्रस्ट के ओर से झारखंड में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। कहा कि ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट समाज में किसी भी भेदभाव से परे जरूरतमंद लोगों की सेवा पिछले कई वर्षों से कर रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान, प्रोफेसर सैफुल्लाह अंसारी, प्रोफेसर अहमद बद्र, करीम सिटी कॉलेज के केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉक्टर खुर्शीद अहमद खान, रिजवान औरंगाबाद, मोहम्मद कैस, मोहम्मद जाहिर, समाजसेवी मकसूद आलम, टाटा स्टील के इंजीनियर काशिफ रज़ा खा...