जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- मशहूर सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से जाकिरनगर रोड नंबर 20 स्थित ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय में भारत का 76वां संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुश्रिता रोए और रिजवान अहमद उपस्थित थे। सर्वप्रथम डॉ. भीम राव अंबेडकर एवं भारत के संविधान की पुस्तक को सम्मान अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि चंदन कुमार ने संविधान की प्रस्तावना को संक्षेप में सभी उपस्थित जनों को सुनाया एवं संविधान के प्रति शपथ ग्रहण कराया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने भारत के संविधान के प्रति पूर्ण आस्था एवं सम्मान व्यक्त करते हुए समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक संविधान का महत्व को मूल रूप से पहुंचाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...