पूर्णिया, जुलाई 13 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र। मुफसिल थाना अंतर्गत रजीगंज पंचयात के टेटगामा गांव पांच लोगों के विभत्स हत्या को लेकर पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ताओं के ह्यूमन राइट कमेटी की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस पांच सदस्यीय टीम में अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा, अधिवक्ता नीरज कुमार, राम जीवन सिंह, डॉ. गोपाल कृष्ण और विजेंद्र कुमार सिंह शामिल थे। सभी पीड़ित परिजनों से मिले ओर सारी घटना की जानकारी ली। हाइकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम है। यह सभ्य समाज को कलंकित करने वाली अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हैं। हमारी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि यह गांव पूरी तरह अंधविश्वास की चपेट में है जिसके कारण यह जघन्य अपराध यहां के लोगों के द्वारा किया गया। यहां के लोग शराब के नशे में धुत्त...