गया, जुलाई 6 -- गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में रविवार ह्यूमन क्रेडिट सोसाइटी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें द्वारा निवेशकों के पैसे भुगतान पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि यह सोसाइटी 2014 से बिहार राज्य में काम कर रही थी। लेकिन अचानक दिसंबर 2024 से सोसाइटी का लेन देन बंद हो गया। निवेशकों के जमा करोड़ों रुपए का गबन कर लिया गया। इस काम में लगे दस हजार से अधिक एजेंटों का भविष्य अधर में लटक गया। अब निवेशक एजेंट से जमा रुपए मांग रहे हैं। जमाकर्ता आक्रोशित होकर जगह-जगह मारपीट कर दे रहे हैं। प्रतिदिन कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है। जिला प्रशासन से जनप्रतिनिधि तक गुहार लगायी गई है। लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ है। राज्य व केंद्र सरकार के इस मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों पर कार्रवाई करने व गरीब परिवारों का पैसा भुगतान कराने की मांग करते हैं...