बगहा, जुलाई 21 -- बगहा। बगहा एक प्रखंड के परसा बनचहरी प्रखंड के श्रीराम जानकी मंदिर के परिसर में दिनेश अग्रवाल ने उम्मीदवारी बगहा विधान सभा से पेश की। पूर्व लोकसभा प्रत्यासी रहे श्री अग्रवाल इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में बगहा से चुनाव लड़ने की तैयारी में लग गए है। कार्यक्रम के आरंभ में परसा बनचहरी के मुखिया संजय साह ने अंगवस्त्र और माला पहनाकर दिनेश अग्रवाल का स्वागत अपने पंचायत में किया। दिनेश अग्रवाल ने इस भीषण गर्मी में भी बड़ी संख्या में आए हुए जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों का अभिनंदन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...