बगहा, जून 30 -- बेतिया, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। एचआरएमएस अर्थात मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली कैडर मैपिंग में जिले ने 81.24 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। इसे अविलंब शत-प्रतिशत पूरा कराना है। सभी पदाधिकारी अपना-अपना रेसियो देख लें और पेन्डेंसी के अनुसार शत-प्रतिशत कैडर मैपिंग कराना नश्चिति करें। ये बातें जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कही। वे कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में आयोजित सोमवारीय बैठक में पदाधिकारियों को नर्दिेशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों की पेन्डेंसी कम है किंतु जो भी लंबित आवेदन हैं उसे भी त्वरित गति से नष्पिादित कर दें। विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 कार्य की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि जिले में जीविका दीदियों की पांच लाख से भी ज्यादा आबादी है। उन्होंने सीएलएफ वाइज कैडर के साथ बैठक करने...