फरीदाबाद, अप्रैल 10 -- पलवल। विश्व होम्योपैथी दिवस पर गुरुवार को गांव रनसीका स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में आयुष विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में 326 मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श देकर निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। शिविर का शुभारंभ जिला आयुष अधिकारी डॉ. संजीव कुमार व सरपंच राजू ने रिबन काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति बिना किसी दुष्प्रभाव के रोगों का प्रभावी इलाज करती है। यह पद्धति न केवल शरीर के लक्षणों को, बल्कि रोग की जड़ को ठीक करती है। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बेहतर होती है। शिविर में डॉ. ममता रानी, डॉ. विजय, डॉ. वंदना, डॉ. गुलफाम, डॉ. सूरजभान, डॉ. कुलदीप प्रसाद, डॉ. पुरेंद्र चौहान और डॉ. योगेश ने ...