जौनपुर, सितम्बर 16 -- जफराबाद। क्षेत्र के हौज गांव में स्थित शहीद स्मारक पर 17 सितंबर बुधवार को शहीद सम्मान एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो गयी है। समाजसेवी रतन सिंह परमार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र सिंह से मिले। उन्होंने कार्यक्रम को सम्पन्न बनाने के लिए एसडीएम, डीपीआरओ तथा बीडीओ को निर्देश दिया। बीडीओ नीरज जायसवाल ने बताया कि डीएम के निर्देश पर शहीद स्मारक और उसके पास स्थित विद्यालय पर सफाई कर्मियों की टीम भेज कर साफ सफाई का कार्य कराया गया है। इसके अलावा बुधवार को टेंट आदि की व्यवस्था की जाएगी। कुछ विभागीय कैम्प भी लगेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...