नई दिल्ली, जून 7 -- दिल्ली मेट्रो के हौज खास स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के फुटेज सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं। एक यात्री ने भारी भीड़ की तस्वीर खींचकर उसे रेडिट पर डाल दिया। इसके बाद यूजर्स की ओर से खट्टी मीठी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया। पहले भी इस मेट्रो स्टेशन की इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं। शुक्रवार को पोस्ट किया गया यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। फुटेज में मिलेनियम सिटी सेंटर की ओर जाने वाली येलो लाइन प्लेटफॉर्म पर खचाखच भरी भीड़ दिखाई दे रही है। एक यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा- मिलेनियम सिटी जा रही भारी भीड़। ऐसी भीड़ से बचने के लिए क्या किया जा सकता है? दिल्ली मेट्रो के हौज खास स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के फुटेज पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में यूजर्स की बाढ़ आने में देर नहीं लगी। एक यूजर ने कहा- भ...