रामगढ़, अप्रैल 4 -- गोला, निज प्रतिनिधि। झामुमो गोला प्रखंड कमेटी के पुनर्गठन को लेकर गुरुवार को मठवाटांड़ स्थित दामोदर होटल में जिला अध्यक्ष सह संयोजक प्रमुख बिनोद किस्कु की अध्यक्षता में बैठक हुई। संचालन संयोजक सदस्य बिनोद कुमार महतो ने किया। इस बैठक प्रखंड के सभी पंचायतों के पहुंचे थे। बैठक में जिला संयोजक सदस्य मो साजिद आलम व जिला संयोजक सदस्य दुबराज पाहन आदि भी पहुंचे थे। इस दौरान पहले सक्रिय कार्यकर्ताओं का भाषण चला, सबों ने अपने विचार रखे। जिला संयोजक ने अपने भाषण में केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार अध्यक्ष पद के लिए नाम लेने समेत प्रस्ताव से लेकर चयन तक की प्रक्रिया से अवगत कराया। चयन की प्रक्रिया शुरु होते ही यहां हो हंगामा शुरु होने लगा। लेकिन हो हंगामे के बीच ही झामुमो प्रखंड कमेटी का गठन कर लिया गया। यहां गठित कमेटी में प्रखंड...