धनबाद, जुलाई 1 -- चासनाला। पाथरडीह चासनाला क्षेत्र की जनता पिछले तीन दिनों से झमाडा की पानी सप्लाई बंद होने से परेशान हैं। जबकि नुनुडीह क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। वहीं पानी की समस्या को लेकर सोमवार को परेशान स्थानीय लोगों ने मोहन बाजार के समीप झमाडा के जलमीनार केंद्र पहुंच कर हंगामा किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि झमाडा के कर्मी स्थानीय पानी सप्लाई करने वालों से पैसा लेकर वॉल्व नहीं खोलते हैं। और जनता परेशान होकर उनलोगों से पानी खरीदने पर मजबूर हो जाती है। वहीं घंटों हो हंगामा के बाद चासनाला व पाथरडीह क्षेत्र का वॉल्व खोला गया। इसके बाद जलापूर्ति शुरू हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...