चाईबासा, दिसम्बर 2 -- चाईबासा, संवाददाता। शहीद बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर आयोजन समिति चाईबासा की ओर से सांस्कृतिक समारोह व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन रविवार को चाईबासा के हो समाज महासभा हॉल में किया गया। समिति द्वारा पिछले एक साल से पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा था। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी समृद्ध संस्कृति की ओर आकर्षित करना और उनमें बेहतर रुचि पैदा करना था। चाईबासा शहर के लगभग सभी स्कूलों के छात्रों ने भाषण, गीत, नृत्य, क्विज़ और चित्रांकन जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में क्रीड़ा प्रशिक्षक श्यामल स्वर्नाकर, सरायकेला-खरसावां के सामाजिक कार्यकर्ता लिली दास, रां...