चाईबासा, अप्रैल 26 -- चाईबासा। हो समाज महासभा एवं हो समाज सेवानिवृत संगठन सहित अन्य विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पहलगाम शहीद के स्मरण कर दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम बामिया बारी के समन्वय पर शनिवार को संयुक्त रूप से चाईबासा के राजू ढाबा के पास सुबह 8 बजे आयोजित किया गया। मौजुद लोगों ने आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम में 28 सैलानियों को गोली मारकर हत्या कर दिए गए देशवासियों के दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया और दुःख की इस घड़ी में ईश्वर से उनके परिजनों को दुःख सहन करने की धैर्य शक्ति प्रदान करने की विनती की। साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने देश की वर्तमान सरकार से राष्ट्रहित में समुचित कदम उठाएं जाने की इच्छा जताई। आयोजित कार्यक्रम का संयोजन हो समाज महासभा के उपाध्यक्ष बामिया बारी ने किया। इस अवसर पर डॉ एस बिरुआ,घनश्याम गगराई,चंद्...