चक्रधरपुर, अगस्त 3 -- चक्रधरपुर।आदिवासी हो समुदाय भवन आसनतलिया चक्रधरपुर में आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक स्व. सागु सामाड का 90 वां जयंती मनाई गई। इस जंयती में हो समाज के सभी प्रतिनिधि ने बारी-बारी से स्व: सामाड का तस्वीर में माल्यार्पण किया अन्त में उनका अधूरे सपना को पूरा करने का संकल्प लिया। इस मौके पर विजय सिंह सामाड, सुशील सामाड, भोलेनाथ बोदरा, समाजसेवी मोगो केराई, ग्रामीण मुंडा राउतु जोंकों, तुरतुड शिक्षक मांगता पुरती,रामजान हासदा,सुरेश गागराई, गणेश जोंकों, रुईवारी कांडेयांग,सदन गागराई,शंकर बोदरा,रोबिन जोंकों आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...