नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- दिल्ली में प्रदूषण की हालत दिन पर दिन खराब हो रही है। दिवाली के दिन दिल्ली की एयर क्वालिटी 345 थी तो कि बेहद खराब है। वहीं 2 नवंबर को दिल्ली की एवरेज एयर क्वालिटी 377 पहुंच चुकी हैं। यहीं नहीं कई इलाकों में तो ये 421 और 432 पहुंच चुकी है। इन आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदूषण का हाल शहर में कितना ज्यादा खराब है। धुएं और धूल की परत जिसे स्मोग बोलते हैं, गहराता जा रहा है। ऐसे में लोगों के शरीर पर इस जहरीले धुएं का बहुत ही गहरा और खराब असर हो रहा है। कई सारी रिपोर्ट और डॉक्टरों के अनुभव से पता चल रहा है कि पलूशन की वजह से लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। रिसर्च के मुताबिक केमिकल वाला ये जहरीला धुआं लंग्स के साथ शरीर में प्रवेश करता है और ब्लड के जरिए ट्रैवल करते हुए ब्रेन तक पहुंच रहा है। जिसकी वजह से इंफ्ले...